भाजपा के कार्यकर्तागण अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ें - बजरंगी सिंह
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
फरेंदा - महराजगंज
महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में मंगलवार को भाजपा सदस्यता अभियान 2024 का कार्यशाल सम्पन्न हुआ । कार्यशाला के मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह पूर्व विधायक फरेन्दा एवं विशिष्ट अतिथि विवेका पांडेय किसान युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे ।आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुये भाजपा के कार्यकताओ ने पूरी तरह कमर कस ली है, अभी से ही नये पुराने सदस्यो को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुये कार्यशाला की बैठक की जा रही है । इस संबंध में कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे भारत में भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जितने भी पदाधिकारी / सदस्य छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के भाजपा के सभी सदस्यों का पद शून्य कर दिया गया है। अब नये सिरे से एक सितम्बर से अभियान चलाकर सदस्य बनाया जायेगा । उन्होंने बताया कि चाहे विधायक हो, सांसद हो, मंत्री हो, अध्यक्ष हो, सबकी सदस्यता जीरो कर दिया गया है । बीजेपी आला कमान के निर्देश नये सिरे से सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है । प्रत्येक से बूथ एवं भाजपा के सदस्यों द्वारा 100 - 100 लोगों को नया सदस्य बनाकर जोड़ा जाएगा,, ताकि जो हा ईकमान द्वारा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है उसे पूरा किया जा सके । इस लिए एक सितम्बर से बूथ स्तर से तूफान की तरह अभियान चलाकर नए सिरे से सदस्यों को जोड़ने की काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मोबाइल से ही आपके माध्यम से सब को जोड़ा जाएगा मोबाइल में एक एप के माध्यम से कार्य को सम्पन्न किया जायेगा । सदस्य बनाने का नियम बहुत ही सरल बनाया गया है सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सक्रीय सदस्य ही मण्डल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बन सकता है ।
इस अवसर पर प्रदीप पांडेय मण्डल अध्यक्ष, मधुर सिंह जिला उपाध्यक्ष, हृदय उपाध्याय किसान जिला मौर्चा मन्त्री ,शैलेश पाण्डेय ,भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल, अरुण राय, हनुमान राय, रमेश सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, दिनेश रोनियार, अनिल मिश्रा,राहुल सिंह, शांतविजय सिंह, दीनानाथ सिंह, गुड्डू जायसवाल, किन्नू सिंह, विकास चौरसिया, रवि गौड़, नागेश्वर रोनियार, दिलीप, पंकज सिंह, फेंकू नायक, तमेश्वर जायसवाल, महेंद्र राय, दिवाकर चौधरी, विश्वनाथ मिश्रा, चन्द्रप्रताप, पुजारी चौधरी, मुन्ने दूबे ,कमालुदीन, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments