https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस ने 16 वर्षीय युवक के ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया खुलासा


आलाकत्ल चाकू बरामद, एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ

ग्राम बिशुनपुर बैराडीह थाना क्षेत्र इटवा जनपद सिद्धार्थनगर में हुई हत्या के सम्बन्ध में गुरुवार को मृतक उमेश गौतम के पिता सुरेश गौतम पुत्र स्व0 सुखराज निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित तहरीर पर थाना इटवा पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित-2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अभियोग उक्त के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक इटवा श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा काफी प्रयास किया गया, जिससे अभियुक्त रंजीत गौतम पुत्र घनश्याम गौतम निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर का नाम प्रकाश में आया। शुक्रवार को अभियुक्त रंजीत गौतम पुत्र घनश्याम गौतम निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को बिस्कोहर रोड़ से गिरफ्तार किया गया। मृतक व अभियुक्त एक ही गांव के निवासी हैं जो एक घनिष्ठ मित्र भी थे, अभियुक्त रंजीत गौतम के निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद चाकू घटनास्थल बिशुनपुर बैराडीह नहर के पास धान के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। वहीं 

अभियुक्त रंजीत गौतम से पूछताछ किया गया तो जुर्म स्वीकर करते हुये बताया कि मृतक उमेश का मेरी बहन से सम्बन्ध था, दोनों को एक साथ में देखा भी था और मैं उमेश को मना भी करता था ,परन्तु वह मानता नहीं था। बल्कि मुझे गाली गलौज देने लगता था, इसी से मैं परेशान होकर उमेश को चाकू से मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत गौतम पुत्र घनश्याम गौतम निवासी बिशुनपुर बैराडीह थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर है। वहीं बरामदगी में अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल चाकू बरामद हुआ। इस दौरान 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, उप निरीक्षक गोपाल, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी रुद्र प्रताप नायक, आरक्षी सतीश यादव, व आरक्षी विनोद कुमार मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments