पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान डीएम-एसपी रहे गतिशील
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गहनता से चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से अभ्यर्थियों का जुटना प्रारम्भ हो गया। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।यही नहीं परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी में लगे कर्मियों को भी कड़ी चेकिंग करके परीक्षा केन्द्रों के अन्दर जाने दिया जा रहा था। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। बलिया में रात से ही अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। विभिन्न जनपदों से परीक्षार्थी बलिया परीक्षा देने आये हुए हैं। बता दें कि बलिया में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां 61000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। परीक्षा को सुचिता और शांति ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने पूरी तरह से कमर कस लिया है।
जहां 61000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। परीक्षा को सुचिता और शांति ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। पुलिस ने तो पिछले दिनों पूरी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें दलालों के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए एसपी द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। परीक्षा 23 अगस्त यानि आज से प्रारम्भ हो गयी जो 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी।
0 Comments