https://www.purvanchalrajya.com/

एमएलसी ने उठाई पुरानी पेंशन और वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर  नूरुल खाँ

शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी में सीएम से शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों के सेवा नियमावली , मानदेय सहित अन्य  समस्याओ के निदान की मांग उठाई है। यह जानकारी शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कस्बा में  मथुरा नगर वार्ड में स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है।

बस्ती सर्किट हाउस में शुक्रवार को  मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  मिलकर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने वर्ष 2005 के बाद के शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने और माध्यमिक विद्यालयों में  वित्त विहीन शिक्षको की सेवा नियमावली बनाए जाने एवं मानदेय की मांग करते हुए शिक्षको की समस्याओं से रूबरू कराया।शिक्षक विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने के बाद रिटायर हों पर  कर्मचारी का पालन पोषण आसान होगा।अन्यथा की स्थिति में इस महंगाई के दौर में इनका जीवन जीना भी मुहाल हो जायेगा।इसी कड़ी में वर्ष 1988 से प्रदेश के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय में वित्त विहीन शिक्षक के तौर पर कार्यरत शिक्षकों की भी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षक विधायक ने मुख्यमंत्री से बताया कि इन शिक्षकों की समान योग्यता और परिषदीय कार्य कराने के बावजूद भी कोई सुविधा एवं एक निर्धारित मानदेय तक नहीं मिलती। संविधान में प्रदत्त समान कार्य का समान वेतन का सिद्धांत भी इनपर लागू नहीं किया जा रहा है ।यहां तक कि   विगत 37 वर्षो से सेवा देते हुए अपनी ऊर्जा और जीवन को शिक्षक बनने की आशा में आहूत कर दिए हैं जाने के बाद भी उनकी सेवा नियमावली तक नहीं बन सकी है।जिससे वित्तविहीन शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Post a Comment

0 Comments