https://www.purvanchalrajya.com/

सोहगीबरवा में बाढ़ का निरीक्षण करने ट्रैक्टर-ट्रॉली और नाव से पहुंचे डीएम-एसपी

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

महराजगंज। जनपद महाराजगंज से बाल्मिकिनगर बैराज से 4.36 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज करने से बाढ़ से घिरे दियारा के गांव सोहगीबरवा, शिकारपुर व भोतहा का निरीक्षण करने के लिए रविवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना नाव व ट्रैक्टर-ट्राली से पहुंचे। ट्राली पर सुरक्षा व राजस्व कर्मियों के अलावा डीएम के अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद थें। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी प्रभावी राहत कार्य के क्रियान्वयन का निर्देश दिया। गंडक नदी के दियारा में बसे सोहगीबरवा जाने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना अपनी गाड़ी से कुशीनगर जिला से होते हुए बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के नौरंगिया क्षेत्र के रोहुआ नाला के समीप पहुंचे। नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने से राहुआ नाला भी उफान पर है। इससे चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है। सड़कें पानी में डूब गई हैं। डीएम-एसपी प्रशासनिक अफसरों व मेडिकल टीम से नाव से रोहुआ नाला पार कर सोहगीबरवा जाने के लिए उसके दूसरे छोर पर पहुंचे। वहां से ट्रैक्टर-ट्राली से चार किमी की यात्रा कर डीएम व एसपी सोहगीबरवा पहुंचे। डीएम व एसपी ने सोहगीबरवा, शिकारपुर, व भोतहा गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को पूछा और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया और उनसे बात की। जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपजिलाधिकारी निचलौल को निर्देशित किया कि बाढ़ से इन तीनों क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।

Post a Comment

0 Comments