पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया ग्राम सभा निवासी दयाशंकर चौहान ने अपनी (22) वर्षीय बेटी सपना की शादी महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित प्रेमचंद चौहान के बेटे अमीत के साथ 18 जून को पचरुखा देवी के मंदिर में किया था ताकि बेटी अपनी खुशी पूर्वक जिंदगी जी सके।चौहान परिवार को 30 जून को रहस्यमय ढंग से ससुराल से सपना गायब हुई तो अनहोनी की आशंका बढ़ गयी।अगले दिन एक जुलाई को थाने में तहरीर डाला गया।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश भी शुरु कर दिया था।इसी बीच शीशम के पेड़ से गुरुवार की सुबह लटकी मिली सपना की शव ने रहस्य से पर्दा उठा दिया। नायब तहसीलदार बांसडीह सुधांशु शेखर की उपस्थित में एसओ सहतवार विकास पाण्डेय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मृतका के श्वसूर प्रेमचंद चौहान से पूछ ताछ किया जा रहा है। उधर मृतका के पिता ने बताया कि सपना दूसरी बेटी थी। इससे भी एक बड़ी बेटी साधना है।जिसकी शादी नहीं हुई है। सपना के जिद के चलते शादी करना पड़ा था। मां रेखा तथा अन्य बेटी कल्पना, अमीशा, भाई अनीश और दिव्या को इस घटना ने पूरी तरह तोड़ दिया है। परिजनो का आरोप है कि ससुराल वालो ने बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। इस संबंध में बांसडीह के सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना सहतवार क्षेत्र के अंतडरिया में एक युवती का शव मिला जो पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर थानाध्यक्ष तथा फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच की। सारे पहलुओं की जांच की जा रही है। सारे साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। जो भी साक्ष्य मिलेंगे, जो भी दस्तावेज मिलेंगे। उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
0 Comments