https://www.purvanchalrajya.com/

युवा समाजसेवी के शिकायत मांग व प्रस्तावित भूख हड़ताल को देखते हुए आज तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी ने किया नाला का मौका निरीक्षण कर दिया तत्काल नाला सफाई का निर्देश

 


इमामपुर मेन रोड नाला मामला:

#पूर्वांचल राज्य न्यूज़ का असर -

#युवा समाजसेवी के शिकायत मांग व प्रस्तावित भूख हड़ताल को देखते हुए आज तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी ने किया नाला का मौका निरीक्षण कर दिया तत्काल नाला सफाई का निर्देश 

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो ,जौनपुर चंदन जायसवाल

शाहगंज जौनपुर शाहगंज तहसील अंतर्गत खुटहन क्षेत्र के  युवा समाजसेवी के शिकायत व प्रस्तावित भूख हड़ताल को देखते हुए आज तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी  गौरवेंद्र सिंह  और सेक्रेटरी कृष्ण यादव मौके पर इमामपुर का नाला के निरीक्षण करते हुए कहें कि नाला का सफाई व नाला का निर्माण कराना जरूरी है  और सुजीत वर्मा द्वारा जो शिकायत नाला सफाई व नाला निर्माण के संबंध में किया गया है जांच में सही पाया गया। और प्रधान संतलाल सोनी को तत्काल आदेश दिए की नाला 249 जिसका पुराना नम्बर 125 इमामपुर बॉर्डर( पुलिया) तक नाला सफाई दो दिनों के अंदर करा दिया जाए और कार्य योजना तैयार करके हमारे पास लाया जाए हम बजट का व्यवस्था करते हैं और नया नाला का निर्माण जल्द से जल्द करा दिया जाए ताकि बरसात के समय गांव में बाढ़ आने से बच सके और पानी आसानी से नाला होते हुए गोमती नदी में मिल जाए तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी  गौरवेंद्र सिंह  की तबीयत खराब होने के बावजूद जनता के हित को देखते हुए श्री सिंह के मौके पर निरीक्षण से और सफाई का निर्देश देने से ग्रामीणों  ने खुशी जाहिर  करते हुए कहें कि जनहित में खंड विकास अधिकारी ने सही फैसला किए।इस मौके पर श्री सुजीत वर्मा  के अलावा प्रधान संतलाल सोनी ,बृजेश अग्रहरी ,प्रेमचंद अग्रहरि , कांता गौतम, सागर अग्रहरि ,अनिल चौधरी रितेश अग्रहरि ,अमन  अग्रहरी ,बृजेश अग्रहरी , रामजीत गौतम, मायाराम अग्रहरी , रामहित प्रजापति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments