https://www.purvanchalrajya.com/

डॉली लालवानी को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

 ग्लेमर्स प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित मिस्टर, मिस मिसेज एशिया सीजन -4 में वाराणसी की डॉली लालवानी को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब दिया गया

 उक्त मौके पर डॉली लालवानी ने शो के ऑर्गनाइजर ग्लेमर्स प्रोडक्शन के ऑनर चर्चित मॉडल शहबान खान व उमंग श्रीवास्तव को थैंक्स कहा व बताया कि जॉब फील्ड से होने के कारण मॉडलिंगका विशेष जानकारी तो नहीं थी पर रुचि रही हमेशा और ग्लैमर प्रोडक्शन टीम द्वारा मिले उत्साह वर्धन से यह संभव हो पाया

Post a Comment

0 Comments