24 घंटे के अथक प्रयास से पुलिस को मिली कामयाबी
महराजगंज में दो छोटे भाई बहन को लेकर चली गई थी किशोरी, पुलिस ने 6 दिन बाद दिल्ली से किया बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज में दो छोटे भाई बहन को लेकर चली गई थी किशोरी, पुलिस ने
महराजगंज में दो छोटे भाई बहन को लेकर चली गई थी किशोरी, पुलिस ने 6 दिन बाद दिल्ली से किया बरामद
गोरखपुर से ट्रेन से दिल्ली पहुंच गई। लोन के पैसे जमा कर घर पहुंची मां तो घर पर बच्चे नहीं थे। उसने खेत में काम कर रहे अपने सास और ससुर, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से बात की शाम तक जब बच्चों का पता नहीं लग सका तो उसने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच-पड़ताल पर लग गई।
पुलिस ने मस्जिद, गुरुद्वारा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन हर जगह तलाशा
मंगलवार को करीब सुबह 9:00 बजे गांव के एक लड़के के पास गुड़िया ने फोन किया और पैसे भेजने की बात की। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन कानपुर पाया। तत्काल गोरखपुर और कानपुर के लिए पुलिस टीम भेजी गई।
पुलिस ने कानपुर के उस व्यक्ति से मिलकर बात किया तो पता चला कि एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन में बैठी थी उसी ने घर पर बात करने के लिए अनुरोध की और मेरे फोन से घर पर बात की थी। वह आगे कहां गई मुझे पता नहीं। पुलिस कानपुर उतर कर पूरे 24 घंटे हर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत आसपास के भिखारियों से बात की लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाया।
पुलिस ने 24 घंटे लगातार चलाया अभियान
पुलिस ने कानपुर में 24 घंटे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत आसपास के भिखारियों से बात की। लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को दोपहर उनको सर्विलांस के जरिए पता चला कि दिल्ली से किसी अनजान फोन से गांव के उसी लड़के के मोबाइल पर गुड़िया ने फोन किया है।
तत्काल पुलिस टीम दिल्ली पहुंच उस व्यक्ति से बात कर तीनों बच्चों तक पहुंची। पुलिस ने घंटों खोजबीन कर 28 जून की सुबह 9 बजे बच्चों को खैरागांव बस स्टैंड के पास नजफगढ़ दिल्ली शहर से तीनों बच्चों को बरामद किया।
0 Comments