https://www.purvanchalrajya.com/

खबर छापने से बौखलाया विशाल सेठी, मीडिया कर्मी से की गाली गलौज देख लेने की दी धमकी


विशेष संवाददाता

ख़बर के बाद मामला वसूली पर चोट  की

पीलीभीत : एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों के हित की बात करती है और उनको सुरक्षा प्रदान करने की बात करती है। वहीं भारत सरकार द्वारा जहां जनहित के लिए जगह-जगह आधार केंद्र संचालित किए गए हैं। वहीं जनता की मदद करने के बजाय दक्ष नाम का व्यक्ति अनेक सेंटरो से अवैध तरीके से जनता को लुटवाने के कार्य को बड़ी चतुराई से लंबे समय से अंजाम देता आ रहा है। 

क्या ऊपर बैठे संबंधित अधिकारियों को आज तक दक्ष नामक व्यक्ति की वसूली करने की भनक नहीं लगी। अधिकारियों का बेखबर होना भी संदेहात्मक प्रतीत हो रहा है । खुद को किसी बड़े पद पर कार्यरत बताने वाला दक्ष का एक रिश्तेदार विशाल नामक व्यक्ति खुले आम मीडियाकर्मी को गालियां देकर देख लेने की धमकी देता है। जिसका ऑडियो भी मीडियाकर्मी  के पास है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट व योगी सरकार पत्रकारों को सम्मान देने की बात करती है, सहयोग की अपील करती है दूसरी तरफ मनचले मनबढ़ कर्मचारी खुद को साहब मान सेवा और सहयोग भूल लूट की दूकान चला रहें हैं! तमीज तो दूर बदतमीजी करने में गुंडे मावलियों को पीछे छोड़ दिया है,जान से मार देने तक तैयार रहते हैं। अगर इसी तरह पत्रकारों का उत्पीड़न व अभद्रता के साथ उनको धमकाने का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सच दिखाने वालों को एक-एक करके धमकाकर घरों में बैठा दिया जाएगा  ! मावली प्रवृति के लोगों को अवैध तरीके से कमाई व सरकार की छवि धूमिल करने की खुली छूट मिल जायेगा । 

पत्रकार हमेशा आईना दिखाता है और अपनी जान हथेली पर रखकर खबर खोजता है और जनहित की खबरों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है। वहीं दूसरी तरफ यूआईडीएआई आधार संबंधित संचालित उन्नति कंपनी में विशाल सेठी नामक व्यक्ति मीडिया कर्मी को फोन पर खुलेआम भद्दी भद्दी गालियां देकर देख लेने की धमकी दे रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत का है। जहां जनपद पीलीभीत सहित उत्तर प्रदेश में बहुत सारे आधार सेंटर संचालित है। जो बीएसएनल ऑफिस, डाकखाने व बैंकों में स्थित है जो की आधार संबंधित यूआईडीएआई कंपनी से ठेके पर लेकर उन्नति नाम की कंपनी उत्तर प्रदेश में आधार केंद्रों को संचालित कर रही है। वहीं बीते दिनों एक महिला ने जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर स्थित आधार सेंटर पर धन उगाही और धक्का देकर बाहर कर देने की शिकायत की थी। जिस संबंध में शिकायत के आधार पर खबर भी प्रकाशित की थी। शिकायत संबंधित जानकारी लेने के लिए जब दक्ष नामक युवक जो कि अपने आप को उन्नति कंपनी में कार्यरत पदाधिकारी बता रहा था, उससे बात करने पर उसने शिकायत संबंधित जानकारी लेने के लिए विशाल सेठी नामक व्यक्ति का नंबर दिया। वही मीडिया कर्मी द्वारा जब विशाल सेठी नामक युवक को उसके नंबर 094534 27676 पर सम्पर्क किया गया तो उसने मीडिया कर्मी को गंदी-गंदी गलियां देते हुए देख लेने की धमकी दी, जिसका ऑडियो मीडियाकर्मी के पास उपलब्ध है। कहीं ना कहीं खबर छापने से बौखलाया विशाल सेठी जिसको शायद ये महसूस हो गया था की अब उक्त सेंटर से उसकी अवैध कमाई नहीं हो सकेगी। क्योंकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्ष नाम का व्यक्ति केंद्र संचालकों से उगाही करके विशाल सेठी तक एक मोटी रकम पहुचाता है। जिससे गदगद और नशे में चूर विशाल सेठी सबको अपने रुतबे की हनक दिखता है। उनके आधार सेंटरो पर धन उगाई के काले धंधे उजागर होने से बौखलाए विशाल सेठी नामक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश की कई सेंटर पर मानो तो धनउगाही का लाइसेंस ले लिया है। जो की पीलीभीत, बरेली, अमरोहा, मुरादाबाद सहित कई आधार सेंटरो पर धड़ल्ले से जारी है। वहीं बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता है। साथ ही यूआईडीएआई की छवि भी खराब करने में उक्त व्यक्ति कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। क्योंकि बहुत से आधार सेंटरो पर ज्यादातर आसपास के गांव और गरीब तबके के लोग आते हैं। जिनको कम जानकारी के अभाव में यह लोग उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। जैसे जन्म प्रमाण पत्र और जन्मतिथि संशोधन के नाम पर अगर आप इनको रिश्वत नहीं देते हैं तो आपको इतनी सारी फॉर्मेलिटी बता दी जाती हैं कि आप थक हार कर उनको रिश्वत देना ही पसंद करते हैं, क्योंकि यह आपकी मजबूरी हो जाती है। वहीं इस कमाई का एक मोटा हिस्सा ऊपर बैठा सरगना भी लेता है। फिल्हाल उक्त विशाल सेठी नामक दबंग व्यक्ति जो की अपने आप को यूआईडीएआई आधार संचालित उन्नति कम्पनी का पदाधिकारी बताकर मीडियाकर्मी को गाली और देख लेने की धमकी देकर अपनी घिनौनी मानसिकता उजागर की है। फिलहाल इस संबंध में यूआईडी को संबंधित उन्नति कंपनी के विशाल सेठी नामक व्यक्ति, और दक्ष पर कार्रवाई करना चाहिए जो की आधार सेंटरो से गरीब जनता से लुटवाया हुआ पैसा विशाल सेठी नामक व्यक्ति तक पहुंचाता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. पत्रकारों का हित सर्वोपरि है पत्र पत्रकार को नजरअंदाज कर लोकतंत्र की हिफाजत नहीं की जा सकती ।

    ReplyDelete