पृथ्वी की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा*डा. श्वेता सिंह,(अध्यक्ष श्री राघव शाखा)
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।वन महोत्सव के दौरान सभी नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि, वन महोत्सव सप्ताह के दौरान कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।वन महोत्सव का प्रथम लक्ष्य है कि, पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना और प्रदूषण को कम करने में तथा वृक्षारोपण पर अधिक जोर देता है ।पेड़ पौधे प्रकृति का अनुपम उपहार है,जो जीवन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।यह पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना योगदान देते हैं। हमें पृथ्वी को इस तरह से देखभाल करनी चाहिए, जिस तरीके से एक मां अपने बच्चों को देखभाल करती है।हम अपने ग्रह को सुंदर,हरा भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए जितना हो सके अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और उसकी देखभाल करें। वनों और पेड़ों की कटाई के कारण गंभीर हालत होते जा रहे हैं। आंधी और तूफान के कारण भी वृक्ष नष्ट हो जाते हैं।आज गर्मियों की अवधि कम होती जा रही है और सर्दियों की अवधि छोटी होती जा रही है। अभी हमने देखा कुछ राज्यों में गर्मी के दौरान पारा 47 डिग्री से 50 डिग्री तक पहुंच गया था। इतनी गर्मी में मनुष्य की मृत्यु भी हो सकती है।वनों के लगातार कटने से वनों में निवास करने वाले जीव/ जंतु ,पशु/ पक्षियों की मृत्यु होती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में भी परेशानियां होती हैं।हमारा अस्तित्व इन्हीं पेड़ पौधों पर ही निर्भर है। समय रहते हम सचेत नहीं हुए तो हम सब कुछ खो देंगे और आगे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित नहीं रह सकेंगी ।आज समय आ गया है, हम सरकार के साथ-साथ हमें स्वयंआगे आना होगा।यह बातें डॉ. श्वेता सिंह श्री राघव शाखा (गोरखपुर) की अध्यक्ष ने बताई। उन्होंने बताया कि हम अपने सहयोगी सदस्यों के साथ कम से कम 10000 पौधे लगाने का हमने लक्ष्य रखा है। इस दिशा में हम निरंतर काम भी कर रहे हैं। मैं अपने सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं और इसके साथ ही साथ अन्य संस्थाओं से अपील करती हूं कि इस मुहिम में हमारे साथ आए और एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। आज हम लोगों ने तारामंडल के पास रेल विहार कॉलोनी बौद्ध संग्रहालय के आसपास खाली स्थान पर गुड़हल, बेर ,आम, केला आदि पौधों का वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर डॉ. एल.बी.पांडेय ,डॉ. राज, तान्या जायसवाल, प्रीति सिंह , विनोद सिंह, शिवम पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, सुशील कुमार, संदीप कुमार आदि सहयोगी सदस्य हमारे साथ उपस्थित थे।
0 Comments