पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर द्वारा अध्यक्ष कविता त्रिपाठी व सचिव रीना त्रिपाठी के नेतृत्व मे स्टार हॉस्पिटल मे महिला स्वास्थ्य व सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ रिंकू चतुर्वेदी व डॉ सुरहिता करीम के उपस्थिति मे हुआ ।
कार्यक्रम मे डॉ रिंकू चतुर्वेदी ने कहा कि जागरूकता के आभाव के कारण सर्वाइकल कैंसर पूरी दुनिया में महिलाओं के मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। यह कैंसर स्त्री रोग से संबंधित सबसे आम कैंसर में से एक है, जो ह्यूमन पेपिलामावायरस के कारण महिलाओं को होता है।सर्वाइकल कैंसर आम तौर पर 35 वर्ष से ज़्यादा उम्र की महिलाओं में होता है, लेकिन हाल के वर्षों में इस बीमारी को लेकर एक चिंताजनक आंकड़े देखने को मिले हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में कम उम्र और खासतौर पर 25 से 35 वर्ष की महिलाओं में इसके मामले बढ़े हैं।
इस अवसर वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ डॉ सुरहिता करीम ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से पहले होने वाले बदलावों का पता लगाने में पैप स्मीयर की भूमिका बेहद अहम है, बावजूद इसके कम उम्र की महिलाओं के बीच यह जांच कराने वालों की संख्या काफी कम है। इसकी मुख्य वजहें जागरूकता की कमी, परेशानी का डर और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच जैसी चुनौतियां हैं।
इस अवसर पर 34 महिलाओ का निः शुल्क सर्वाइकल कैंसर जाँच किया गया।कार्यक्रम मे क्लब के तरफ प्लास्टिक मुक्त व बेहतर पर्यावरण के लिये जूट का बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम मे क्लब की अध्यक्ष कविता त्रिपाठी व रीना त्रिपाठी ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब का लक्ष्य महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक कार्यो से जोड़ना है। बेटियों की स्वास्थ्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर लड़की को मिले, यह क्लब की प्राथमिकता है।इस अवसर पर क्लब की तरफ से माला श्रीवास्तव, आरती, निकिता, साधना, अश्वनी अग्रवाल आदि मौजूद रहें।
0 Comments