सूर्य प्रकाश पाण्डेय
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
संतकबीरनगर। ज़िले के ओनिया गांव में जन्मे अजय उपाध्याय हिंदी पत्रकारिता के शिखर पर रहे ।स्व श्री उपाध्याय उपाध्याय पत्रकारिता में गहन अध्ययन कर बेहतरीन संपादकीय समझ के साथ रिपोर्टिंग से ले कर संपादन और खेल से ले कर विज्ञान तक की नवीनतम जानकारी से लैस एक दक्ष संपादक रहे।वह दैनिक 'हिंदुस्तान' में समूह संपादक थे। अकसर खबर की व्यापकता और उसके प्रभाव पर अपना दृष्टिकोण मजबूती से रखते थे।वह दैनिक 'जागरण' व दैनिक 'अमर उजाला' में वरिष्ठ पदों पर रहे स्व श्री उपाध्याय ने वाराणसी में अंतिम सांस ली।वे 66 वर्ष के थे और वह डायबिटीज़ से पीड़ित थे। उनके परिजन उनकी मौत का कारण ह्रदयघात बता रहे हैं
स्व श्री अजय उपाध्याय के निधन से हिंदी पत्रकारिता में उस पीढ़ी के एक स्तंभ का ढह जाना है जो हिंदी की शुद्धता और शुचिता के पैरोकार रहे हैं। उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अरसे तक अखरेगा । जिले के तमाम पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
0 Comments