पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत ब्लाक बढ़नी के ग्राम पंचायत बसहिया टोला नौडिहवा में विधायक विनय वर्मा को प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र निषाद द्वारा बाढ़ के खतरे की सूचना मिलीं। साथ ही एसडीएम शोहरतगढ़ की छुट्टी पर होने की सूचना मिलीं। आनन-फानन में विधायक मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि खदेरू, झिनकू, रामकिशन, विष्णु, पप्पू पुत्र राजमन का घर नदी में गिर गया है और कई लोगों का घर बाढ़ के खतरे में है। वहीं विधायक द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया कि जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जायें और पीड़ित परिवार को राहत-बचाव हेतु राशन का सामान तत्काल मुहैया करायें। साथ ही तहसीलदार को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने हेतु आवश्यक सभी निर्देश दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार से मिले आवेदन के आलोक में उस परिवार के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में सुव्यवस्था बनाने हेतु जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से कहा कि अधिकारियों को सार्वजनिक अवकाश पर रोक लगाया जायें। साथ ही राहत बचाव सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायीं जायें।
0 Comments