https://www.purvanchalrajya.com/

यातायात नियमों का सख्ती से कराएं पालन : डीएम


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का पूरी तरह पालन कराने का निर्देश दिया। ताकि सड़क दुर्घटना व मृत्यु दर को कम किया जा सके। सीओ (यातायात) को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने, सड़क पर वाहन खड़ा करने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। डीएम ने सुझाव दिया कि बाइक या कार का चालान करके छोड़ने से पहले वाहन चालक को कुछ देर के लिए रोककर जागरूकता सम्बन्धी शार्ट फिल्म भी दिखाएं। ताकि वह आगे से उल्लंघन नहीं करने के प्रति प्रेरित हो।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि यदि सड़क पर गड्डों की वजह से कोई दुर्घटना होती है, उसमें आपकी जवाबदेही तय होगी।

Post a Comment

0 Comments