पूर्वांचल राज्य संवाददाता
बांसडीह बलिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में शनिवार को दिन में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाएं झुलस गयी। तीनों महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है तथा स्थिति खतरे से बाहर हैं। गांव के गुलाब राजभर की तीन बहूएं (30) वर्षीय पूजा देवी, (22) वर्षीय श्वेता देवी तथा (21) वर्षीय मंजू देवी घर के आंगन में बैठकर बातचीत कर रही थी की अचानक तेज रोशनी व गरज तड़प के साथ बिजली आंगन में ही गिर गयी। बिजली गिरते ही तीनों महिलाएं बेहोश होकर तड़पने लगी। ग्रामीणों की सहायता से तीनों महिलाओं को लेकर पीएचसी बांसडीह पंहुचे। पीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में तीनों महिलाओं का इलाज चल रहा है।
0 Comments