https://www.purvanchalrajya.com/

लगातार बारिश की वजह से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त


बारिश की वजह से गिरे पेडों ने कई जगहों पर नौतनवा अड्डा मार्ग किया अवरुद्ध

पूर्वांचल राज्य समाचार, अड्डा बाजार

संवाददाता संजीव ठाकुर

  अड्डा बाजार, महाराजगंज। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है जहां सारी क्षेत्र में रोड पर पानी का जामोद देखने को मिल रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़ से सना हुआ रोड लोगों की आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न कर रहा है।

   ऐसे में अड्डा नौतनवा नहर मार्ग भी अछूता नहीं है जगह-जगह जहां सड़क कट गया है मा दुर्घटना की संभावना हमेशा बना हुआ है। अड्डा नौतनवा मार्ग पर कुछ जगह है पेट टूट कर सड़क पर गिर गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दोपहिया वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं खबर लिखे जाने तक सड़क से पेड़ हटाया नहीं जा सका है।

Post a Comment

0 Comments