पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर। विकास खण्ड खोराबार के सेमरा मानिक चक से मनरेगा कार्य का अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां दुर्गा मंदिर से झिनकू व जय हिन्द से झिनकू के खेत तक मनरेगा कार्य के लिए गुरुवार को मजदूरों की मनरेगा की साइट पर हाजिरी भरी गई लेकिन उसी सड़क पर शुक्रवार को घास जम गई
वहीं विकास खण्ड सरदार नगर में मनरेगा की साइट पर पांच बजे तक एक भी मस्टरोल नही भरा गया वहीं जिले में कुछ ऐसे गांव हैं जहां मस्टरोल रात में भरा जा रहा तो कुछ ऐसे गांव हैं जहां मस्टरोल भरा तो दिया जा रहा लेकिन जो फोटो अपलोड हो रहे उसके कार्य करने वाले व्यक्ति को पहचानना मुश्किल है क्योंकी साफ फोटो अपलोड नही किया जा रहा है
उक्त के संबंध में डीसी मनरेगा का कहना है की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी
0 Comments