https://www.purvanchalrajya.com/

बाराती घराती आपस में भिड़े मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल राज्य संवाददाता 

चितबड़ागांव बलिया। नगरपंचायत के वार्ड नंबर 12 आजाद नगर में एक बारात गुरुवार को आयी थी जिसमें वर और वधू पक्ष के बीच खूब बवाल हुआ। सूचना पर पहुंची ने दोनों पक्षों को थाने पर लेकर चली गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया की गुरुवार की रात कस्बा के संजय मैरेज हॉल पर पंकज जयसवाल पुत्र प्रेमचंद जयसवाल निवासी हथउज थाना खेजूरी की बारात वार्ड नंबर 12आजाद नगर निवासी नन्द जी गुप्ता पुत्र स्व छोटेलाल गुप्ता के यहां आयी थी। जिसमें कुलर के हवा के लिए लड़का और लड़की पक्ष आपमें से भिड़ गये जिसमें दोनों पक्ष लोगों को मामूली चेट लगी है। दोनों पक्ष नन्द जी गुप्ता पुत्र स्व. छोटेलाल गुप्ता,राजेश गुप्ता पुत्र नन्द जी गुप्ता निवासी चितबड़ागांव व हुकुमचंद जायसवाल पुत्र विद्याशंकर जायसवाल ,पंकज जायसवाल पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल 

निवासी हथउज थाना खेजुरी, बलिया पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments