https://www.purvanchalrajya.com/

भिटौली: पेड़ काटने के दौरान हादसा, युवक की मौत


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

भिटौली/महराजगंज 

थाना क्षेत्र के छपिया के समीप एक प्राथमिक विद्यालय में पेड़ काटने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को दोपहर में गांव के फिरोज और कैर रहमानी पेड़ काट रहे थे, जब अचानक फिरोज अनियंत्रित होकर पेड़ से गिर गया। परिजनों ने तुरंत उसे परतावल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिरोज और उसके पिता कैर रहमानी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पेड़ काट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पेड़ को गांव का ही एक ठेकेदार बिना किसी परमिट के कटवा रहा था। हादसे में घायल होने के बाद फिरोज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिरोज की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं और उसकी पत्नी सलमा का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर है। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments