https://www.purvanchalrajya.com/

हमारा संकल्प व लक्ष्य 5000 पेड़ लगाने का है जिसमें अब तक लगभग 3100 पेड़ लगाया जा चुका है ... सुषमा सिंह

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

वाराणसी लक्शा मार्ग स्थित एक होटल स

भागार में समाजसेवी सुषमा सिंह के नेतृत्व में समाजसेवी महिलाओं द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए आवश्यक योजनाएं व कार्यों पर काम करने के लिए रणनीति बनाई गई उक्त अवसर पर समाजसेवी सुषमा सिंह ने बताया कि हमारे जीवन के लिए पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है अतः हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए सदैव चौकन्ना रहना होगा , इस आधुनिकरण के दौर में हम लोग लगातार पेड़ पौधों को नष्ट कर रहे हैं जिसका दुष्परिणाम हमारे आने वाली पीढ़ी को निश्चित उठाना होगा जो की बहुत भयावह होगा इसलिए हम सभी को अभी से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपायों पर कार्य करना होगा

समाजसेवी सुषमा सिंह कोरोना काल के पहले से पेड़ लगा रही है अब तक उनके नेतृत्व में लगभग 3000 पेड़ लगाए गए है और 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है सुषमा सिंह दो दर्जन से अधिक संस्थाओ में जुड़ी है और सभी संस्थाओं में पर्यावरण सभी पर्यावरण का संदेश देती हैं और प्रति महीने 51 से 52 पेड़ लगाती ही है

 पशुपालन विभाग से

 सेवानिवृत हो चुकी सुषमा सिंह समाज के तमाम संस्थाओं से सम्मानित भी हो चुकी हैं , वर्तमान में इनरवील क्लब बनारस की अध्यक्षा भी है

उक्त संगोष्ठी में सुषमा सिंह, शालिनी गोस्वामी, नमिता सिंह, आरती मल्होत्रा, सरिता विश्वकर्मा, बबीता अग्रवाल, बबीता चंदेल, सुनीता अग्रवाल, ज्योति खत्री ऋचा शुक्ला आदि उपस्थित रही

Post a Comment

0 Comments