https://www.purvanchalrajya.com/

राजातालाब में बिजली की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोरी की हुई मौत:–ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया हंगामा


रोहनिया/– राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी अंतर्गत सरैया निवासी 16 वर्षी किशोरी पारो रोज की तरह अपने खेत में कार्य करने के लिए जा रही थी उसी दारिमयान रास्ते में बिजिली का पोल गिरा हुआ था जिसके चपटे आने से पारो गंभीर रूप से झुलस गई।

वही ग्रामीणों ने घायल किशोरी पारो को नजदीकी सीएससी ले गए जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पिता अजय ने बताया कि हमारी बिटिया पारो रोज की तरह अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी जोकी जक्खिनी तालाब के पास काफी दिनों से बिजली का पोल गिरा हुआ था आज उसमें बिजली प्रवाहित होने की वजह से हमारी बिटिया उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। 

वहीं स्थानीय निवासी राहुल सिंह का कहना है कि पोल गिरने की शिकायत काफी पहले दिन करी जा चुकी थी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटित हुईहै। 

वही परिवार वालों ने किशोरी का शव सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर चक्का जाम कराए। 

वहीं मृतका 16 वर्षी पारो चार बहन दो भाइयों में तीसरी नंबर की थी।

Post a Comment

0 Comments