https://www.purvanchalrajya.com/

डिजिटल हस्ताक्षर के विरोध में 125 शिक्षकों ने किया हस्ताक्षर



बीआरसी पहुंचकर शासन के तुगलकी फरमान का शिक्षकों ने किया है विरोध : वीरेन्द्र धर दुबे

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर शिवधन प्रजापति


 गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर बृहस्पतिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र कौड़ीराम पर 125 शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए शिक्षक संगठनों के आह्वान पर इस आदेश के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष हरिहर दत्त पांडेय व वीरेंद्र धर दुबे ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शासन के तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान 2 दिन चलेगा, जिसमें पहले दिन 125 शिक्षकों ने आनलाईन हाजिरी(डिजिटल उपस्थिति) के विरोध में हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर योगेंद्र नारायण, संजय कुमार यादव, सिद्धेश्वर सिंह, वंदना चंद, अजंता राय, गीता राय, किरण राय, विनीता, सुखलाल, नितिन सिंह, गंगा प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, सर्वेश मिश्रा, अंजली राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments