https://www.purvanchalrajya.com/

निचलौल की 11 महिलाएं पीएम आवास की किस्त लेकर प्रेमी संग फरार


पति दूसरी किस्त न भेजने की प्रशासन से लगा रहे गुहार

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज/ निचलौल

वरिष्ठ संवाददाता अनिल जायसवाल व तहसील प्रभारी अमरेन्द्र मल्ल विशेन

जनपद में पीएम आवास से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं अपने पति को छोड़कर

प्रेमी संग फरार हो गईं। मामले का खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पति पुलिस के पास पहुंचे और दूसरी किस्त पर रोक लगाने की गुहार करने लगे। इस हैरान करने वाले मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है। 

पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों के सामने दो समस्याएं खड़ी हो गई हैं पहली कि अभी तक निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने के चलते जिला नगरीय विकास अधिकरण की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है, और दूसरी समस्या विभाग द्वारा रिकवरी किए जाने का खौफ है। अब पीड़ित पति समझ नहीं पा रहे कि आखिर वह करें तो क्या करें? जिसके बाद सभी पीड़ित पतियों ने जिला प्रशासन से दूसरी किस्त खाते में न भेजे जाने की गुहार लगाई है। इस बावत कुछ परिजनो ने बताया कि पीएम आवास का पैसा आते ही उनकी बहु फरार हो गई। इस हैरान करने वाले मामले के बाद डीएम अनुनय झा ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है। 11 महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री आवास की किस्त पहुंची थी लेकिन इसका दुरुपयोग किया है और लाभार्थियों ने आवास बनाने में इसका प्रयोग नहीं किया है। इसके बाद संबंधित बीडीओ को निर्देशित करते हुए लाभार्थियों के ऊपर विधिक कार्रवाई की जाए साथ ही साथ रिकवरी की भी कार्रवाई भी की जाए।

Post a Comment

0 Comments