https://www.purvanchalrajya.com/

खाद्य एवं सफाई निरीक्षकों द्वारा पॉलिथीन के नाम पर उत्पीड़न पर आक्रोशित

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

मोहन वर्मा

लखनऊ। नगर निगम के प्रत्येक जोन में नगर आयुक्त इद्रजीत सिंह के निर्देश अनुसार प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय/ प्रयोग /परिवहन/उपयोग/ भंडारण में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

पॉलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 27 जून गुरुवार को पूर्वाह्न जोन 7 अंतर्गत शंकरपुरवा तृतीय वार्ड में पिकनिक स्पॉट रोड खुर्रमनगर में  बृजेश प्रजापति सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पॉलिथीन के प्रयोग /परिवहन/उपयोग/ भंडारण की जांच की कुछ प्रतिष्ठानों पर जांच में पॉलीथीन पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया। टीम के साथ में सभी क्षेत्रीय सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। 

      खुर्रमनगर के बेकरी व्यापारी की दुकान से सिर्फ 1 ग्राम पॉलिथीन मिलने पर 1हजार रूपये के जुर्माने की बात पर नगर निगम की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया। इसी बीच कमला नहेरु नगर का एक बीमार व्यापारी शाम 5 बजे छोटी कॉस्मेटिक की दुकान खोलने आया। दुकान में लगभग 100 ग्राम पॉलीथीन मिलने पर 1 हजार के जुर्माने बात पर परेशान हो गया। पॉलीथिन बन अभियान के अंतर्गत जांच की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारी नेता एवं खुर्रम नगर व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए एवं नगर निगम के खाद्य एवं सफाई निरीक्षकों द्वारा व्यापारियों का इस प्रकार उत्पीड़न करने पर अपना विरोध दर्ज कराया एवं एवं नगर निगम की पॉलिथीन के खिलाफ अभियान की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए उसके उत्पादन एवं भंडारण केंद्रों के साथ ही होलसेल सप्लायरों पर अब तक नगर निगम की कोई बड़ी पर कार्रवाई न होने की बात कहते हुए विरोध दर्ज कराया। 

     व्यापारी नेता सर्वेश मिश्र ने कहा कि पर्यावरण के लिए घातक पॉलिथीन का इस्तेमाल सरकार द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित है। निकाय सहित संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर इसके खिलाफ अभियान चलाकर छापा मारकर जब्त की जाती है। आम जनता के मन में बार-बार यह ख्याल आता है कि आखिर हर बार जब्ती और कठोर कार्रवाई के बाद भी हर बार पालीथीन बाजार में कहां से आ जाती है। उन्होंने कहा कि जनता का मानना है कि शायद इसके लिए कठोर कार्रवाई सही दिशा में नहीं की जा रही। इसके निर्माण व भंडारण पर ठीक चोट होनी चाहिए जो कि अभी तक कोई बड़ी कामयाबी विभाग को नहीं मिली। जनता का कहना है की जिस प्रकार कांटेदार झाड़ी की टहनियों को काटने से कांटेदार झाड़ खत्म नहीं हो सकती इस प्रकार फुटकर दुकानदारों पर कार्रवाई करने से पॉलिथीन का प्रसार बन्द नही हो सकता। अन्यथा पर्यावरण प्रदूषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वह नालियों को चोक करने की जिम्मेदार प्लास्टिक पर अंकुश असम्भव है।

Post a Comment

0 Comments