पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शुक्रवार को दोपहर में खेजुरी थाना क्षेत्र के खरसरा गांव में बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक के सामने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों की पिकअप से ओवर टेक करने के क्रम में सामने से आ रही परिवहन निगम की बस से हुई जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव निवासी सुरजीत कुमार (35) तथा नीतीश कुमार (18) एक ही बाइक से बलिया के तरफ से लौट रहे थे। अभी वो खरसरा गांव के स्टेट बैंक के समाने पहुंचे तभी उनके आगे चल रही पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
0 Comments