https://www.purvanchalrajya.com/

नये कानून को लेकर शुक्रवार को कोठीभार थाना परिसर में हुई बैठक


1 जुलाई से तीन नए कानून होंगे प्रभावी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

सिसवा बाजार। महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र कोठीभार में शुक्रवार नये कानून को लेकर कोठीभार थाना परिसर में बैठक हुई, बैठक में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से तीन नए कानून प्रभावी होंगे। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि 1 जुलाई 2024 से नया कानून प्रभावी होगा, ऐसे में सभी को नये कानून के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। नये कानून में तमाम धाराओं में बदलाव के साथ ही सजा के प्रावधान में भी संसोधन किया गया है जिससे पीड़ित को त्वरित न्याय मिल सके। बैठक में सभासद हासिम अंसारी, जितेंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, सुशील तिवारी, प्रदीप साहनी, जितेंद्र सिंह, सिब्बू बनारसी, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी बृजभान यादव, सब इंस्पेक्टर रोहित यादव, उमाकांत सरोज, संदीप वर्मा सहित तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments