पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सहतवार विकास चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में
शुक्रवार को उपनिरीक्षक कमलाशंकर गिरी अपने हमराही हेका. रत्नेश कुमार, सिपाही अखिलेश गुप्ता, सिपाही अक्षय शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण सतेन्द्र राम पुत्र स्व. नथुनी राम निवासी चांदपुर नई बस्ती थाना सहतवार बलिया उम्र (35) वर्ष तथा राजेश कुमार राजभर पुत्र स्व. बच्चा राजभर निवासी डुमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया (30) वर्ष को रेलवे स्टेशन सहतवार से कुछ दूरी पर कस्बा सहतवार से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 20-20 लीटर के दो गैलन में कुल 40 लीटर अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराब व एक प्लास्टिक के झोले में अलग-अलग पालीथीन मे रखा हुआ 800 ग्राम यूरिया 400 ग्राम फिटकरी व 300 ग्राम नौसादर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
0 Comments