https://www.purvanchalrajya.com/

39 अदद पीली धातु की मूर्ति के साथ आरोपी गिरफ्तार

भारत नेपाल की सीमा राजाबारी के पास हुई बरामदगी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (विप्लव मद्धेशिया)

ठूठीबारी/महराजगंज।आगामी लोकसभा के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगहबानी तेज कर दी हैं। जिसके क्रम में सभी आने जाने वालो की सघन तलाशी अभियान भी चलाई जा रही है। उसी क्रम में ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी नो मेंस लैंड के पाद एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से बोरी में रखा 39 अदद पीली धातु की मूर्ति बरामद की गई जिसमे एक मूर्ति सरस्वती जी की मूर्ति व 38 अदद मूर्ति सारस की बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी को मु0अ0सं0 NIL/24 धारा 11 कस्टम अधि0 में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नीरज राय थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में दिन सोमवार को थाना क्षेत्र देखभाल, रोकथाम जुर्म जरायम व रोकथाम तस्करी व चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति से 01 नफर अभियुक्त मय एक बोरी में बंद पीली धातु की 01 सरस्वती जी की मूर्ति व पीली धातु के 38 अदद सारस अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधि0 में पुलिस टीम की तत्परता से समय 14.35 बजे राजाबारी नेपाल बार्डर नो मेंस लैण्ड से करीब 200 मीटर पहले ठूठीबारी से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उदय राज मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र साकिन बक्सीपुर पाल्हीनन्दन वार्ड नंबर 2 जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र बताया। आरोपी को मु0अ0सं0 NIL/24 धारा 11 कस्टम अधि0 में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये रवाना किया गया। बरामदगी टीम में सब इन्स्पेक्टर अरूण कुमार चौधरी हे.का. सदरे आलम थाना ठूठीबारी रहे।

Post a Comment

0 Comments