दबंग दरोगा के बिगड़े बोल कप्तान हमें क्या करेंगे सस्पेंड, उनको मैं दूंगा सस्पेंशन लेटर
पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेंदा/कोल्हुई। जिले के थाना फरेंदा अन्तर्गत चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी फरेन्दा अमित सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर जलील करने का मामला चल ही रहा था कि तब तक मामले में एक और मोड़ आ गया। बताते चलें कि पुलिसिया प्रहार से पिडित पत्रकार राहुल पाण्डेय को चौकी प्रभारी अमित सिंह ने 8 मार्च को रात्रि 11:39 बजे फोन कर धमकी देते हुए अपने वर्दी का धौंस भरपूर रोब जमाया, चौकी प्रभारी अमित सिंह ने फोन पर बोला कि मुझे पावर है कि मैं गोली मार सकता हूं। चौकी प्रभारी पर वर्दी का रौब इस कदर चढ़कर बोल रहा था कि वह अपने मर्यादा को भूल, ऐसी बात कह डाले जो कहना नहीं चाहिए था। चौकी प्रभारी ने यहां तक कह दिया कि कप्तान मुझे क्या सस्पेंड करेंगे मैं खुद उनको सस्पेंशन लेटर दे दूंगा। चौकी प्रभारी यहां भी नहीं रुके और आगे बोले कि चाहे विधायक , मंत्री रहे या मुख्यमंत्री खुद भी रहे मुझे उन पर भी कार्यवाही करने का पावर है। चौकी प्रभारी अमित सिंह अपने मर्यादा को भूल वर्दी का रौब इस तरह झाड़ रहे थे मानो उनसे बड़ा कोई पुलिस अधिकारी नहीं है।
जब पत्रकारों से रहेंगे बेअदब तो आमजन से कैसे आएंगे पेश...
यह एक विचारणीय प्रश्न है कि जब चौकी प्रभारी अमित सिंह पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं तो आमजन से कैसे आएंगे पेश, जबकि पत्रकार को लाठी से मारने का धमकी भी दे डाले और इन्हे इतने से बात पर तसल्ली नहीं हुआ तो 8 मार्च को फोन कर पत्रकार राहुल पाण्डेय को धमकी दे डाले जब मामला इतना गम्भीर था तो आख़िर अमित सिंह ने फोन कर धमकी क्यों दिया। चौकी प्रभारी अमित सिंह के इस व्यवहार और कारनामे से जनपद के पत्रकारों में जबरदस्त रोष है पत्रकार संगठनों ने चौकी प्रभारी अमित सिंह एवं इन सभी मामलों को मूकदर्शक बनकर देख रहे तथा चौकी प्रभारी के मनोबल को बढ़ा रहे थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments