https://www.purvanchalrajya.com/

स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

शिक्षा से संबंधी समस्याओं का निवारण स्मार्टफोन से तत्काल होगा: प्राचार्य



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (अल्ताफ हुसैन)  

भिटौली/महराजगंज । पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में अध्ययनरत बीए बीएससी बीकाम स्नातक तृतीय वर्ष छठवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।

कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित  और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे ने  किया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। स्मार्टफोन का सदुपयोग कर आप सभी अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।प्रदेश सरकार ने छात्र -छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान दिए गए हैं। छात्र छात्राएं इसका सदुपयोग करें। प्राचार्य ने कहा कि छात्र छात्राओं की शिक्षा से संबंधी समस्याओं का निवारण स्मार्टफोन से तत्काल हो जाएगा।इंटरनेट और गूगल  हमारे प्रश्नों के हल को ढूंढ़ने का आसान तरीका है । आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टैबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी  में फ्री  स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा।इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। संचालन सुशील  कुमार शुक्ल ने किया।संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय, धर्मेंद्र पटेल, दीपक मणि त्रिपाठी,बृजेश्वर सिंह,अजय यादव, मनोज गोंड,फरहत खुर्शीद मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments