https://www.purvanchalrajya.com/

8 मार्च को अमेरिका से महिलाओं के अधिकार के प्रति शुरू हुई थी लड़ाई: हरीराम सरोज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर 

सुल्तानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को तुरबखानी स्थित आनंद भवन वृद्धाश्रम सुल्तानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व अपर जनपद न्यायधीश अभिषेक सिन्हा के निर्देशन में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर  में मध्यस्थ हरीराम सरोज ने कहा कि पूरे विश्व में 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी सबसे खास वजह है कि इस दिन अमेरिका में महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए लड़ाई शुरू की । इसके बाद सोशलिस्ट पार्टी द्वारा इस दिन को महिला दिवस के रूप में मनाए जाने का एलान किया गया। इसके बाद यूरोप में भी 8 मार्च 1908 को प्रथम बार महिलाओं द्वारा रैलियां निकाली गई तथा 1910 में क्लारा जेटविन नाम की एक महिला ने महिला दिवस की बुनियाद डाली । वर्ष 1975 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में मनाए जाने कि मुहर लगी। कार्यक्रम को पैरालीगल  वैलेंटियर सतीश पांडेय व योगेश यादव ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं समाज की रीढ़ है उनके बगैर समाज का निर्माण ही संभव नहीं हो सकता। हमें बेटियों को जन्म से उनके मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सभी कम अपने चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा ने  मौजूद महिला व पुरुष  जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएलबी रवि शंकर यादव ने भी अपने विचार रखें।

Post a Comment

0 Comments