https://www.purvanchalrajya.com/

चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए निकाली गई गुपचुप तरीके से टेंडर

रिसोर्ट में टेंडर बेचे जाने की फजीहत के बाद निरस्त हुई थी निविदा

बीडीसी महासंघ ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से की शिकायत

बीटीसी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल बीडीओ के भ्रष्ट कारनामों से अवगत कराएगा यूपी के सीएम आदित्यनाथ को  



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो. पीलीभीत (शबलू खा)

पूरनपुर/पीलीभीत।  पूरनपुर क्षेत्र पंचायत अंतर्गत करोड़ों रुपए की धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों को लेकर निविदा प्रकाशित कराई गई थी। इसके उपरांत चहीते ठेकेदारों के घरों पर जाकर तथा रिसॉर्ट में बैठकर टेंडर बिक्री का कार्य शुरू कर दिया गया। टेंडर बिक्री की नियत तिथि के अगले दिन रिसॉर्ट में टेंडर बिक्री की सूचना पर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जमकर हंगामा किया था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान आने के बाद निविदा निरस्त कर दी गई थी। अभी निविदा निरस्त किए एक दिन ही बीता था कि दोबारा चाहते ठेकेदारों को खुश करने के लिए निविदा का प्रकाशन करा दिया गया, जो कि नियम विरुद्ध बताया जाता है। इसको लेकर बीडीसी महासंघ ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इस मामले में बीडीसी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर बीडीओ के भ्रष्ट कारनामों का काला चिट्ठा खोलते हुए शिकायत करेगा। बीडीसी महासंघ के प्रदेश सचिव अजय भारती, जिलाध्यक्ष अतिन्दर पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि विकास खण्ड पूरनपुर में नामित क्षेत्र पंचायत समिति में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा लगभग साढ़े चार करोड़ की धनराशि के 70 विकास कार्यों के टेंडर हेतु निविदा का प्रकाशन कराया था। प्रकाशित टेण्डर को गुपचुप तरीके से अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के आंकिक। के माध्यम से घरों पर जाकर अथवा रिसॉर्ट में बैठकर बांटा जा रहा था। इसकी भनक जब बीडीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अतिन्दर पाल सिंह को हुई तो उन्होंने 01 मार्च 2024 को ग्राम मथना के रायल किंगडम होटल में एकाउंटेंट व ए०डी०ओ० आई०एस०बी० को ठेकेदार को टेंडर देते हुये पकड़ लिया। इसकी जानकारी तत्काल जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी को दी गई। अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकाशित निविदा निरस्त करने के निर्देश दिये। जिस पर वीडियो ने 04 मार्च 2024 को निविदा निरस्त कर दी। निविदा निरस्त किए एक दिन ही बीता था कि 06 मार्च को पुनः निविदा का प्रकाशन कर दिया गया। बीडीओ द्वारा बिना समय गवाये ताबड़तोड़ निविदा का प्रकाशन करवाया जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह अपने चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदों को ताक पर रखने में भी कतई देर नहीं लगाएंगे। शिकायत में बीडीसी महासंघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि बीडीओ अरूण कुमार सिंह जब से पूरनपुर ब्लाक में तैनात हुये हैं तब से अब तक सभी निधियों जैसे क्षेत्र पंचायत निधि व मनरेगा में भ्रष्टचार में बढ़ावा हुआ हैं। इसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र पंचायत में 20 फरवरी की टेण्डर प्रक्रिया विवादित बनी हुयी है। आरोप है कि बीडीओ ने 05 फरवरी से 05 मार्च के बीच अपने चहीते ठेकेदारों से टेण्डर मैनेज के नाम पर 02 प्रतिशत एडवांस कमीशन ले रखा है जिसके चलते निविदा में कई बार खेल करके नियमों को ताक पर रख कार्य किया जा रहा है। 04 मार्च को निविदा निरस्तीकरण का आदेश दिया गया, लेकिन फिर भी 06 मार्च को अतिअल्पकालीन निविदा पत्रांक 3625 आकिक क्षेत्र पंचायत 2023-24 का प्रकाशन कर दिया गया, जिसमे 12 मार्च को टेण्डर खुलने का नियत समय दिया गया है। शिकायत में कहा गया कि अब करीब 4 करोड़ 50 लाख के 70 कार्यों का विज्ञापन चार अखबारों दिया गया। निविदा निरस्त करने के बाद निविदा निकालने में जल्दबाजी बीडीओ को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा करने के लिए काफी है। शिकायत में कहा गया कि जनवरी माह में विकास खण्ड पूरनपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत हुयी थी। इसके बावजूद अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्य इस कार्ययोजना में शामिल नहीं किये गये। अन्य लोगों के सुविधा शुल्क लेकर कार्य योजना में कार्य डाल दिये गये। ठेकेदारों द्वारा दिया गया एडवांस दो प्रतिशत कमीशन वापस मांगने पर नियम कायदों के खिलाफ जाते हुए पुनः निविदा का प्रकाशन करा दिया गया। शिकायत में बीडीओ अरूण कुमार सिंह को तत्काल निलम्बित कर रिपोर्ट दर्ज कराकर इनके समय के सभी फर्जी विकास कार्यों की तीन सदस्य समिति बनाकर जांच कराये जाने सहित इस धांधली में सम्मिलित सभी फर्मों को ब्लैक लिस्ट किये जाने की मांग की गई है। इस पूरे मामले में बीडीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अतिन्दर पाल सिंह ने कहा कि 08 मार्च को महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगा और भ्रष्ट बीडीओ के कारनामों का काला चिट्ठा उनके समक्ष खोलकर कार्रवाई कराएगा।

Post a Comment

0 Comments