https://www.purvanchalrajya.com/

महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित हुई शिव कथा

कृष्णा पंडित के संगीतमय कथा से भाव विभोर हुए श्रद्धालु



गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने लिया कथा में हिस्सा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

ठूठीबारी/महराजगंज। हिन्दुओं के महापर्व महाशिवरात्रि पर ठूठीबारी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दिन शुक्रवार को पूरी भव्यता के साथ शिव बारात निकाल नगर का भ्रमण किया गया । जिसमें नगर की महिलाओं सहित श्रद्धालु पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया। पूरा ठूठीबारी क़स्बा भोलेबाबा के जयकारे से गूंज उठा वही हर हर महादेव के गगनभेदी नारे ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। उसके पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिव मंदिर समिति के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।


महाशिवरात्रि के पर्व पर दिन शुक्रवार के दिन भरा नेपाल की अंतिम छोर पर बसा कस्बा पूरी तरह से भक्तिमय हो गया क़स्बा का सडक हो या गली चौबारा हर तरफ हर हर महादेव का गगनभेदी नारा गूंज उठा। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिव मंदिर समिति के द्वारा शिव बारात की झांकी निकाल पुरे क़स्बा का भ्रमण किया गया। क़स्बा भ्रमण के बाद प्राचीन शिव मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया।  महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह से सजाया गया था मानो की देवलोक जमीन पर उतर आया हो। प्रसाद वितरण के बाद मंदिर परिसर में समिति के द्वारा कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें ख्याति आचार्य कृष्णा पंडित व सहयोगी बलराम पाठक के द्वारा संगीतमय कथा व प्रवचन की प्रस्तुति की गई । कथा प्रवचन को सुन सभी श्रोता भाव विभोर हो गए ..सीताराम सीताराम कहिए जाही विधि राखे राम ताहि विधि रहिये की संगीतमय प्रस्तुति पर सभी श्रोता झुमने को विवश हो गए । वही कथा वाचन में संगीत दे रहे राजेश, जेपी व बजरंगी निगम की खूब सराहना हुई। इस आयोजन में शिव मंदिर समिति के पंडित विश्वम्भर पाठक, बलराम पाठक, शिव राम निगम, रवि रौनियार, दिनेश रौनियार, हरिशंकर निगम, राजकुमार रौनियार, कृष्णमोहन रौनियार, बजरंगी निगम, श्रीनिवास निगम, आदित्य मिश्रा, शिव कुमार ठठेरा, राजेश रौनियार, संजय रौनियर, अनन्त रौनियार, अविनाश ठठेरा, सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे​।



Post a Comment

0 Comments