https://www.purvanchalrajya.com/

वन विभाग की नाक के नीचे पेड़ों का कटान, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत  (शबलू खा)

पूरनपुर/पीलीभीत मामला पूरनपुर के शेरपुर कला का है जहां पर दिनदहाड़े लकड़कट्टो ने शेरपुर में ही आम के पेड़ों पर आरा चला दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां सरकार लगातार हरियाली खत्म करने वालों पर कार्रवाई की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ हरियाली के दुश्मनों ने हरेभरे आम के पेड़ों पर ही आरा चला दिया। मामला शेरपुर का है जहां पर परमिशन की आड़ में ठेकेदार ने आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा चला कर नष्ट कर दिया। वहीं वन विभाग की नाक के नीचे हरे भरे आम के बाग को दिनदहाड़े उजाड़ने पर कहीं ना कहीं मिली भगत भी उजागर हो रही है। फिलहाल शेरपुर में बाग के कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं लेकिन लकड़कट्टों के ऊपर कोई कार्रवाई न होने से लकड़ी माफियाओ के हौसले बुलंद है। क्योंकि इन पर विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं होती है। फिलहाल देखना यह होगा की वीडियो वायरल होने के बाद इन पर कुछ कार्रवाई होती है या मामला हमेशा की तरह रफा दफा हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments