https://www.purvanchalrajya.com/

बीडीओ पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर की शिकायत

क्लिक कर देखिये वीडियो BDC सदस्यों ने क्या लगाया आरोप...सिर्फ पूर्वांचल राज्य पर..

बीडीओ नेताओं में पैठ बताकर करोड़ों रुपये ठिकाने लगाने की जुगत में


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत  (शबलू खा)

पूरनपुर/पीलीभीत।  क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीडीसी सदस्यों का कहना है कि बीडीओ नेताओं में अपनी पकड़ बताकर क्षेत्र पंचायत के करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने की जुगत में लगे हुए हैं। इस पूरे मामले की जांच करवाकर बीडीओ का स्थानांतरण कराए जाने की मांग की गयी है।

दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि विकास खण्ड पूरनपुर में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह तैनाती के बाद से ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते आ रहे है। शासन की मंशा के विपरित कार्य करने के चलते वह लगातार सुर्खियों में रहते है। आरोप है कि सत्ता में अपनी पकड़ बताकर वह कार्यालय आने वाले लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाने का कार्य करते हैं। शिकायत में कहा गया कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख की मृत्यु पश्चात से विकास खण्ड पूरनपुर में लगभग 07 माह से क्षेत्र पंचायत प्रमुख का पद रिक्त चल रहा है। नियमानुसार 06 माह के अन्दर उपचुनाव कराने का प्रावधान है, परन्तु भ्रष्टाचार के चलते विकास खण्ड पूरनपुर के अधिकारिगणों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र पंचायत निधि का बड़े स्तर पर बन्दरबांट किया जा रहा है। यही नहीं खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा तैनाती के तुरन्त वाद विकास खण्ड पूरनपुर का मनरेगा भुगतान जनपद लखीमपुर खीरी में मैनेज कर मनरेगा डोंगल लगाया गया। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाकर मनरेगा आई०डी० निकालने को सुविधा शुल्क की मांग की गयी, जिसके चलते प्रधान संगठन द्वारा धरना - प्रदर्शन किया गया था, जिस पर विधायक बाबूराम पासवान द्वारा मौके पर जाकर प्रधान संगठन को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देकर शान्त कराया गया। बीडीसी सदस्यों का बीडीओ पर आरोप है कि 30.01.2024 को क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानगणों के फर्जी हस्ताक्षर कर वजट की बैठक पूर्ण कर ठीक-ठाक बजट को ठिकाने लगाया गया। यही नहीं दिनांक 18.02.2024 को प्रकाशित की गयी निविदा में किसी भी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा दिए गये विकास कार्यों के प्रस्ताव को न शामिल कर अपने चहेतों को लाभान्चित कर क्षेत्र पंचायत निधि का करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये को ठिकाने लगा कर बन्दरबांट किये जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसको लेकर हाल ही में जारी निविदा के टेण्डरों को विकास खण्ड कार्यालय में वितरण न कर अग्रिम वसूली कर जनपद के एक बहुत बड़े होटल में बैठ कर टेण्डर बिक्री किये गये। जिसके चलते खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर के कारनामें समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर होने के कारण टेण्डर निरस्त किये गये। बात यहीं खत्म नहीं हुई, बीडीओ ने हठधर्मिता दिखाते हुए क्षेत्र पंचायत निधि को हर हाल में ठिकाने लगाने की ठान ली और इसी के चलते 06 मार्च को पुनः निविदा का प्रकाशन करा दिया। शिकायत में कहा गया कि अपनी राजनीतिक पावर दिखाकर आकांक्षी ब्लॉक पूरनपुर में राज करने वाले बीडीओ जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति भी लापरवाह है। शिकायत में विकास खण्ड पूरनपुर में तैनात खण्ड विकास अधिकारी का स्थानांतरण किए जाने सहित उनके द्वारा सरकारी धन को ठिकाने लगाने की नीयत से आनन-फानन में नियम विरुद्ध तरीके से निकलवाई गई निविदा को पुनः निरस्त कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर बीडीसी विकास सिंह, मुकेश, नरेश, बन्दना देवी, नन्ही देवी, अरजीत कुमार, सौमित्र शुक्ला, गिरिजा शंकर, लौंग श्री, सुरेश कुमार, बुदधो देवी, बलजिंदर कौर, धर्मपाल, उषा देवी, प्रेम कुमार, रूप रेखा आदि के हस्ताक्षर थे।

Post a Comment

0 Comments