सूदखोर सिपाही की शह पर पूरे परिवार पर खुन्नस में कर दिया मुकदमा
योगीराज में भी नहीं मिल पा रहा पीड़ित परिवार को न्याय
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस विभाग में सुधार के लिए तरह तरह के दिशा निर्देश जारी कर उन्हें नसीहत देने में लगे हुए है वही मुरादाबाद की पुलिस अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रही है। मुरादाबाद के चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा खुन्नस में एक परिवार पर फर्जी मुकदमा लिख उन्हें प्रताड़ित करने में लगी हुई है।मामला है जयंतीपुर पुलिस चौकी मुरादाबाद का जहां एक परिवार के 5 सदस्यों पर पुलिस ने खुन्नस में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें प्रताड़ित करने में लगी हुई है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि कुछ माह पूर्व मनोज नमक एक कांस्टेबल से व्याज पर उन्होंने 4 लाख रूपये लिए थे जिसे उन्होंने व्याज सहित वापस कर दिया। बावजूद उसके सूदखोर सिपाही द्वारा उन्हें बार बार ब्याज के नाम पर प्रताड़ित किया जाता रहा जिसकी शिकायत लेकर वे सम्बंधित चौकी पर गए हुए थे पर चौकी पर कोई पुलिसकर्मी ना होने के कारण परिवार के किसी सदस्य ने उसकी वीडियो बना ली और उसे जिले के उच्चाधिकारियों को संज्ञान में डालते हुए ट्विटर से शिकायत दर्ज करा दी। जिसके वहाँ के सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी को इसकी जांच सौंपी गई। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि यही से घटनाक्रम की शुरुआत हुई जिसमे चौकी प्रभारी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया कि सम्बंधित जांच अधिकारियों के समक्ष कोई उल्टा पुल्टा बयान नहीं देना है अन्यथा जिंदगी नरक बना दूंगा। चौकी प्रभारी की नाराजगी व सूदखोर सिपाही की मिलीभगत से परिवार के 5 सदस्यों सहित एक अन्य पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जबकि उसके पूर्व ही परिवार के सदस्यों द्वारा सूबे के मुखिया सहित जिले के आला अफसरानों को शिकायती पत्र प्रेषित कर दिया गया था पर उस शिकायती पत्र का संज्ञान तक नहीं लिया गया और उल्टे उन्ही के परिवार को घर सहित चौकी में ले जाकर मारा पीटा गया और मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बिना किसी ठोस साक्ष्य और आधार के परिवार के 5 सदस्यों पर मुकदमा कैसे दर्ज कर लिया गया जबकि पीड़ित पक्ष के सारे दस्तावेज और साक्ष्य होने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई। अब ऐसे में परिवार के सदस्यों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रही है कि पुरे मामले की जाँच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

3 Comments
Thnks sir
ReplyDeleteमहोदय हमको न्याय मिल जाए ,
बस इसी उम्मीद के साथ आपके माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से गुहार करते हैं कि चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने जो हमारे साथ मारपीट कराई हैं और अवैध तरीके से घर मे प्रवेश किया था और जाते समय हमारे घर से केमरो के 🅳︎🆅︎🆁︎ के साथ दो चेक बुक और 2 pendraiev निकाल कर ले गए थे ,, क्यों कि चौकी इंचार्ज पुलिस के आने व जाने के सबूत मिटाना चाहते थे , इस विषय मे जाँच कराकर हमको न्याय दिलाया जाए ,
पूरे प्रदेश में पूरे प्रदेश में योगीराज के शासन में उत्तर प्रदेश पुलिस की आवश्यकता बढ़ गई है आम इंसान भोले इंसान सीधे-साधे इंसान को योगी की उत्तर प्रदेश की पुलिस फोन के आंसू रुला रही है उनके शासन में फर्जी मुकदमों की बाढ़ आ गई है चारों तरफ जाकर मचा हुआ है अगर कोई गलती से शिकायत कर बैठता है तो उसकी कहानी या उसका उत्पीड़न शुरू हो जाता है
ReplyDeleteजी sir आपने कड़वा सच लिखा हैं
ReplyDeleteजो बर्दाश्त नहीं होगा