https://www.purvanchalrajya.com/

मंडी से बाइक चोरी

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

चितबड़ागांव/बलिया। स्थानीय मंडी परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र के बीबीपुर ग्राम पंचायत निवासी बलिराम पाल पुत्र चंद्रिका पाल ने थाने में लिखित तहरीर दिया है कि वह अपने बाइक स्प्लेंडर से सब्जी बेचने के लिए बाजार गया था। सब्जी की तौल के लिए मंडी में पहुंच अपनी गाड़ी लॉक करके  सब्जी तौल कराने लगा। इसी बीच उसकी बाइक स्प्लेंडर को किसी ने उड़ा दिया। उल्लेखनीय है कि विगत 2 महीने में मंडी परिसर से दिन दहाड़े बाइक चोरी की यह दूसरी घटना है।

Post a Comment

0 Comments