https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क नही तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने लगा बैनर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 8 वर्षो से ध्वस्त पड़ा है मार्ग....


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

नौतनवा/महराजगंज। महराजगंज के नौतनवा विकासखंड के एक गांव में ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ एक बैनर टांग दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 8 सालों से महुअवा गांव के लोग टूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं। ऐसे में यदि इस बार सड़क नहीं बना तो आने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम सभा महुअवा है। जो पिछले 8 वर्षों से जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार है। गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग 8 वर्ष से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों को आने-जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर दिन रविवार को महुआ मार्ग पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर विरोध दर्ज कराना शुरु करा दिया।

हालांकि महुअवा के ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण दिन रविवार को महुआ चौराहे से सटे रोड पर एक बड़ा बैनर टांग दिया है। बैनर पर लिखा है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं।

Post a Comment

0 Comments