https://www.purvanchalrajya.com/

प्राइमरी स्कूल में बार बालाओं का अश्लील डांस का वीडियो वायरल

राजा जी के दिलवा टूट जाई पर जमकर लगे ठुमके


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (योगेश्वर राय)

महराजगंज। एक बार फिर महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग चर्चा में आ गई है। अभी बीते वर्ष ही महराजगंज के एक सरकारी स्कूल में बार बालाओ के अश्लील गानों के डांस पर जाँच कर कड़ी कार्यवाही की गई थी कि एक बार फिर उसी तरफ का दुसरा मामला प्रकाश में आया है जिसमे परिषदीय स्कूल में बार बालाओं द्वारा अश्लील गाने पर डांस किया जा रहा है।  डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चौक क्षेत्र के बरगदही प्राथमिक विद्यालय का मामला बताया जा रहा है। शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं का अश्लील डांस के वायरल वीडियो के बाद लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि विगत वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में बार बालाओं के डांस का वायरल वीडियो के बाद विभाग कार्रवाई कर चुका है। इस मामले बीएसए से बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments