पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा के नेतृत्व में थाना नगरा के उपनिरीक्षक राकेश सिंह मय हमराह हेका. सत्यनारायण यादव, हेका. धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही प्रवेश दिनकर के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त जयराम राजभर पुत्र श्यामदेव राजभर निवासी बालूपुर थाना खेजुरी, अरविन्द यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी सेख मौलिक करतालपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को नरही नहर पुलिया बहद ग्राम नरही से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो पिकअप में 6 राशि गोवंशीय पशु व देशी तमंचा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments