पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर । स्थानीय डाक बंगले पर पत्रकारों द्वारा डीडी न्यूज के पत्रकार सुहैल अहमद के असामयिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मालूम हो कि संतकबीरनगर जिले के डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार सुहैल अहमद की आकस्मिक मृत्यु की खबर से जिले के सभी पत्रकार स्तब्ध रह गए हैं। डाक बंगले पर दर्जनों की संख्या में पत्रकार एकत्रित हुए और 2 मिनट का मौन रख कर सुहेल अहमद के आत्मा को शांति देने के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर शोक सभा में उपस्थित पवन श्रीवास्तव,रमेश शर्मा,बाबुल श्रीवास्तव,संजय कुमार यादव, राजेश्वर चंद्र, नवनीत श्रीवास्तव, सदरे आलम, मोहन राजभर, जितेंद्र पाठक, आशुतोष त्रिपाठी, गोरखनाथ मिश्रा, साहिल खान, गणेश चौरसिया, रितेश उपाध्याय, विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments