https://www.purvanchalrajya.com/

कमरे का ताला तोड़ छः बकरा उठा ले गए चोर



पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी 

सेवापुरी/वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव से शुक्रवार की  रात को चोर एक कमरे का तला तोड़ कर उसमें बांधे गए छ: बकरा उठा ले गए घटना की जानकारी पशुपालक को शानीवर की सुबह उस समय हुई जब वह बकरों को कमरे से बाहर निकालने पहुंचा बताया जता है की गांव निवासी पप्पू पाल अपने घर के बगल स्थित कमरे में रोज की तरह बकरों को बंद कर बहार से तला लगा दिया था। पशुपालक के अनुसार चोरों के हाथ 60हजार के बकरे लगे पशुपलक ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ममले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments