https://www.purvanchalrajya.com/

हाइवे के सुंदरीकरण और विकास के पहिए पर अवैध पार्किंग का कुठाराघात




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली 

चंदौली नेशनल हाईवे - 19 वाराणसी से लेकर औरंगाबाद सिक्स लेन के प्रथम फेज चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से लगभग 13 हजार करोड़ की लागत से बने परियोजना का शुक्रवार को लोकार्पण किया। इसमें 2143 करोड़ की लागत से बन रहे एनएच - 19 के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के प्रथम फेज का पीएम मोदी ने लोकार्पण कर पूर्वांचल के विकास को बढ़ावा दिया। बता दें कि मोहनसराय से लेकर यूपी बिहार बॉर्डर के नौबतपुर के बीच करीब 900 पोलो को हाई मास्क बल्ब की रोशनी से जगमगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस दौरान डाफी अंडरपास और पंडित कमलापति त्रिपाठी पेडेस्ट्रियन अंडरपास का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है, जिससे जाम की समस्या से राहगीरों को निजात मिलने की संभावना है। विदित हो कि इसके अलावा एनएच - 19 पर सोलर रोड स्टड, रिफ्लेक्टिव रोड स्टड, सोलर ब्लिंकर, रोड मार्किंग, ब्रिज रेलिंग रिपेयर एंड पेंटिंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टिकर्स, रिफ्लेक्टिव ड्रम, कंक्रीट बैरियर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर हाइवे पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण और सुंदरीकरण का कार्य जारी है। लेकिन एक सवाल आज भी खड़ा है की क्या पीएम मोदी का यह प्रयास पूर्वांचल को विकास की गति देने का पूरा होगा। हाइवे के इस चौड़ीकरण, सुंदरीकरण के बीच बड़ी रुकावट के रूप में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण का रोड़ा बना है। जब तक इससे निजात नहीं मिलती हाइवे का सफर आसान तो होगा लेकिन डगर मुश्किल भरी होगी।

इस संबंध में एनएचएआई के सेफ्टी एंड कॉरिडोर मैनेजर बृजेश चौबे ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम चंदौली ने नगर निगम को निर्देशित कर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को हटवाने का आश्वासन दिया है। चूंकि यह एक लंबी प्रक्रिया होती है, स्थानीय प्रशासन का सहयोग कभी - कभार मिल जाता है। लेकिन जब तक पूर्ण रूपेण अवैध पार्किंग के खिलाफ स्थानीय महकमा एक्शन नहीं लेगा तब तक समस्याएं आएंगी। आरती मिल और चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप अवैध पार्किंग के बाबत डीएम चंदौली को अवगत कराया गया है, जल्द ही अभियान चलाकर अवैध पार्किंग की समस्या खत्म कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments