https://www.purvanchalrajya.com/

रामनगर भीटी,ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार का मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी 

रामनगर/वाराणसी। भीटी पुलिस चौकी के पास एक 24 वर्षीय बाइक सवार को ट्रक से कुचलकर मौत हो गया। घटनास्थल से पुलिस  शव को कब्जे में ले लिया है,वहीं पुलिस मृतक की शव एवं बाइक हिरासत में ले लिया है, तथा ट्रक को जप्त कर लिया है। रामनगर भीटी चौकी इंचार्ज जय प्रकाश सिंह ने मृतक की पहचान 24 वर्षीय ब्रजेश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी चाणक्यपुरी कालोनी भीटी, मूल निवासी उवैना थाना फेफना जिला बलिया बताया है। मृतक के पिता रामनगर 36वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत हैं। फिलहाल इस दुःखद घटना को लेकर परिजनो में कोहराम मची हुई है।

Post a Comment

0 Comments