https://www.purvanchalrajya.com/

फारबिसगंज के नए सीडीपीओ के रूप में राजेश रंजन ने किया प्रभार ग्रहण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, अररिया

अररिया। जिले के फारबिसगंज प्रखंड में नए सीडीपीओ के रूप में अररिया के सीडीपीओ राजेश रंजन ने प्रभार ग्रहण किया।31जनवरी को तत्कालीन सीडीपीओ स्वेता कुमारी के स्थानांतरण के बाद जिले विरमित हो जाने के बाद से ही फारबिसगंज में सीडीपीओ का पद रिक्त था। नये सीडीपीओ के रूप में राजेश रंजन ने योगदान लिये। जिनके योगदान से सेविकाओं में खुशी है।दरअसल सीडीपीओ के रिक्त स्थान के कारण समेकित बाल विकास परियोजना के टीएचआर सहित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।साथ ही सेविका और सहायिकाओं के मानदेय को लेकर भी परेशानी थी। विभागीय निर्देश के बाद फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर के बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर राजेश रंजन ने स्वतः प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के बाद घंटे भर तक एक एक पंजी का जांच पड़ताल कर कर्मी को कई तरह के निर्देश दिए। योगदान दिए नए सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं से विभागीय निर्देशानुसार केंद्र का संचालन करने के निर्देश दिए। सहायिका को समय पर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर लाने,  बच्चों के पठान-पाठन पर विशेष ध्यान देने की अपील किया। वही बताया कि लगातार आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा केंद्र पर किसी भी तरह का कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा मौके पर कार्यालय के बड़ा बाबू ओमप्रकाश सिन्हा, कृष्णमोहन यादव, राहीव आलम, काली कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments