https://www.purvanchalrajya.com/

चोरी के आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे में किया गिरफ्तार

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। दो फरवरी 24 को  रामचन्दर पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम महुआरी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर द्वारा थाना दुधारा पर सूचना दिया गया कि नौवागांव स्थित उनकी किराने की दुकान के ताले को काटकर गल्ले में रखा हुआ 6150रु0 व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0049/2024 धारा 380,457 भादवि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण के निर्देश के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा चोरी के 6150 रुपये व एक अदद आधार कार्ड के साथ अभियुक्त शहजाद पुत्र मासूक अहमद सा0 महदेव (नौवागांव) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर को चिउटना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेंज दिया  तथा उसके पास से 6150 रुपये व एक अदद आधार कार्ड बरामद किया। मु0अ0सं0 49/2024 धारा 380, 457, 411 भादवि0 के अंतर्गत दुधारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने दिनांक 28.01.2024 की रात्रि में नौवागांव चौराहे पर रामचन्दर की किराने की दुकान का ताला काटकर उसके गल्ले से चोरी किया था जिसका 6150 रु0 तथा 01 आधार कार्ड रामचन्द्र का है। मै पूर्व से ही रामचन्द्र के दुकान पर आता जाता था तथा रामचन्दर जहाँ गल्ले का पैसा रखता था मैने देखा था।

Post a Comment

0 Comments