https://www.purvanchalrajya.com/

नगर पुरनपुर में खूब खुल रही है थोक के भाव पैथोलॉजी लैब


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत 

पुरनपुर/पीलीभीत। नगर में खूब थोक के भाव खुल रही है पैथोलॉजी लैब इन पैथोलॉजी में खून की एवं समस्त जांचे की जा रही है। हर पैथोलॉजी लैब के जांच के रुपए भी अलग-अलग है। बात आश्चर्य की बात यह है की इन पैथोलॉजी लबों के आसपास तुम्हें डिग्री धारक डॉक्टर के अस्पताल भी कम मिलेंगे। पैथोलॉजी लैब के संचालकों की नगर के अधिकांश डॉक्टरों से कमीशन तय है। कमीशन की लालच में डॉक्टर्स खूब की जांच लिखते है। अब तो झोला छाप डॉक्टर्स भी विभिन्न प्रकार की जांचे लिख रहे हैं चाहे उन्हे जांच देखनी आती हो या नहीं। ज्यादातर पैथोलॉजी लैब चलाने वालों के पास तो किसी भी प्रकार की कोई डिग्री तक नहीं है और यह अपनी लैब के आगे बाहर के डॉक्टर के नाम तक लिख देते हैं और मनचाही फीस लेकर जांच कर रहे हैं। और अगर पूरे शरीर की पैथोलॉजी लैब पर एक ही मरीज की जांच कराई जाए तो सब की रिपोर्ट अलग-अलग आती है। कोन सी जांच सही है कौन सी गलत ये भी नहीं पता होता है। सबसे खास बात ये है की सभी संचालक प्राइवेट लड़कों से ही ब्लड सैंपल निकलवाते है। जब की ब्लड सैंपल के लिए ट्रेंड और नर्सिंग का कोर्स होना चाहिए। कई लैबों पर प्राइवेट लड़के ही जांच करते रहते हैं और जांचों की लिस्ट छपे पैड पर सभी जांचे होती है। इन लैब पर जांच मशीनें तक नही होती और न ही रासायनिक पदार्थ ही मिलेंगे। लेकिन फीस मनमानी होगी तब भी सैकड़ों लोग डॉक्टर्स के कहने पर जांचे मजबूरी में कराते हैं।

Post a Comment

1 Comments