ट्यूबवेल के लग जाने से लगभग 700-800 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल: डॉ देवाशीष पटेल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
वाराणसी के करौंदी स्थित आदित्य नगर तालाब पर 72 लाख 20 हजार रूपये की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल का शिलान्यास काशी के के महापौर अशोक तिवारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर नेवादा पार्षद गरिमा सिह व पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह, करौंदी आदित्य नगर पूर्व ग्राम प्रधान डॉक्टर देवाशीष पटेल के साथ ही क्षेत्रीय पार्षदों के साथ-साथ महिलाओं व ग्रामीणों की भारी संख्या थी। आदित्य नगर तालाब स्थित ट्यूबवेल के लग जाने से लगभग700 से 800 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। आदित्य नगर पेयजल की समस्या से वर्षो से जूझ रहा था। आज समस्या का निराकरण होगा। शिलान्यास कार्यक्रम से संपन्न हुआ ग्रामीणों में महिलाएं ज्ञानी देवी, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, संगीता देवी, राजकुमार, पप्पू, विमल पटेल, सुरेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, राजकुमार सैनी, सुरेश सोनकर, ज्ञानेश्वर सिंह, किशन सिंह, रमेश पटेल, शंतेश्वर विश्वकर्मा इत्यादि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments