https://www.purvanchalrajya.com/

संतकबीरनगर में तीन नया थाना खोलने का सीएम को विधायक ने सौंपा पत्र

धनघटा विधानसभा क्षेत्र में जनसंख्या को देखते हुए नये थाने खोलने के लिए विधायक गणेश चंद्र चौहान पहुंचे सीएम दरबार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर 

संतकबीरनगर। जनपद में जनसंख्या के हिसाब से थानों की कमी है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में नया थाना खोला जाना चाहिए इसके लिए विधायक गणेश चंद्र चौहान सीएम से मिले और लोगों की सुरक्षा हेतु धनघटा विधानसभा क्षेत्र में तीन नए थाने खोलने की मांग की। विधायक की पहल पर जनपद को तीन नए थानों का सौगात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। विधायक के भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने पुलिस अधीक्षक से नए थानों के लिए रिपोर्ट मांगी है। काली जगदीशपुर, लौहरैया और पौली में नया थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जनपद की लगभग 20 लाख की जनसंख्या पर अभी आठ थाने हैं। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन जिले में थानों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। अभी यहां एक कोतवाली खलीलाबाद है। इसके अलावा धर्मसिंहवा, बेलहर कला, मेंहदावल, बखिरा, दुधारा, महुली, धनघटा थाना है। जनपद मुख्यालय पर एक महिला थाना भी है। पुलिस प्रशासन के अनुसार, थाना बनने के लिए करीब 75 हजार की जनसंख्या का मानक निर्धारित है। जनसंख्या के हिसाब से महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की आबादी एक लाख 25 हजार, धनघटा थाने की लौहरैया पुलिस चौकी क्षेत्र की जनसंख्या करीब एक लाख 75 हजार है। इसी थाना क्षेत्र के पौली की जनसंख्या भी थाना बनने का मानक पूरा करती है। यहां एक लाख 15 हजार की आबादी है धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद की आबादी के हिसाब से थाना नहीं होने का मुद्दा उठाया।

Post a Comment

0 Comments